Friday, 19 August 2016

पीवी सिंधू पर नाज

ओलंपिक केइतिहास में पहली बार भारत की तरफ से सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को दिग्गजों ने सलाम किया। दिग्गजों ने कहा कि फाइनल में हारने के बाद भी पीवी सिंधु ने सभी का दिल जीत लिया । इन्होंने देश की बेटी को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

'डायमंड आफ इंडिया'
स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की पूर्व डॉयरेक्टर निर्मल मिल्खा सिंह ने पीवी सिंधु को डायमंड आफ इंडिया कह अपना आशीर्वाद दिया। वर्ष 1960 में इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन निर्मल मिल्खा सिंह की फेवरेट गेम बैडमिंटन है। उनके अनुसार फाइनल मैच काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। सिंधु ने काफी मेहनत की, गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन सिल्वर मिलना भी अपने आप बड़ी उपल्ब्धि है। यह सिंधु की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि वह इतिहास रच सकी।


'पीवी सिंधू पर नाज' 
उड़न सिख मिल्खा सिंह ने कहा कि मुझे देश की इन बेटियों पर नाज है। पहले साक्षी ने ब्रोंज और अब पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीतकर दिखा दिया है कि
बेटियां किसी भी फील्ड में कम नही है, चाहे वह स्पोर्ट्स ही क्यों न हो।


'भारत के चेहरों पर मुस्कान दिलाई'
 तीन बार के ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर की बेटी सुशबीर कौर इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनके अनुसार पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल
जीतकर करोड़ों देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान दी है। इसे देश के अन्य खिलाड़ियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment